श्रावण मास में अपनी राशि अनुसार करें शिवजी का अभिषेक
श्रावण मास, जिसे सावन का महीना भी कहा जाता है, भगवान शिव की पूजा करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए मनाया जाता है। सावन माह के दौरान सोमवार का दिन शुभ होता है और ऐसा माना जाता है कि यदि भक्त समर्पण के साथ भगवान शिव की पूजा करे तो भगवान शिव उनकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।[1]
श्रावण मास शिवजी को विशेष प्रिय है। भोलेनाथ ने स्वयं कहा है—
द्वादशस्वपि मासेषु श्रावणो मेऽतिवल्लभः ।
श्रवणार्हं यन्माहात्म्यं तेनासौ श्रवणो मत: ॥
श्रव
णर्क्षं पौर्णमास्यां ततोऽपि श्रावण: स्मृतः।
यस्य श्रवणमात्रेण सिद्धिद: श्रावणोऽप्यतः ॥[2]
अर्थात मासों में श्रावण मुझे अत्यंत प्रिय है। इसका माहात्म्य सुनने योग्य है अतः इसे श्रावण कहा जाता है। इस मास में श्रवण नक्षत्र युक्त पूर्णिमा होती है इस कारण भी इसे श्रावण कहा जाता है। इसके माहात्म्य के श्रवण मात्र से यह सिद्धि प्रदान करने वाला है, इसलिए भी यह श्रावण संज्ञा वाला है।
धनु राशि- इस राशि के जातक सावन में गाय के दूध से शिवजी का अभिषेक करें। ऐसा करने से इन्हें सुखों की प्राप्ति होगी।
मकर राशि- मकर राशि के जातकों को इस पवित्र माह में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए गंगाजल में अपराजिता के फूल मिलाकर अभिषेक करना चाहिए।
कुंभ राशि- इस राशि के जातक शिव कृपा पाने के लिए सावन में गंगाजल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। इससे इन्हें विशेष लाभ होगा।
मीन राशि– शिव को प्रसन्न करने के लिए इस राशि के लोग गंगाजल में दूर्वा मिलकर शिवलिंग का अभिषेक करें। निश्चय ही आपको शिवजी का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें